हैदराबाद: गुलाब चक्रवात तूफान के प्रभाव से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही हैं। भारी बारिश के कारण सभी परियोजनाएं और तालाब लबालब भर गये हैं। भारी वर्षा से जनजीवन ठप हो गया है। हालांकि, अब आपदा प्रबंधन विभाग ने खबर दी है कि ‘गुलाब’ ने दिशा बदल ली है।
अधिकारियों ने बताया कि तूफान ने रातोंरात दिशा बदल कर महाराष्ट्र और गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते हैदराबाद के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। गुलाब की दिशा बदलने से नगर में बहुत कम बारिश होगी।
मौसव विभाग ने बताया कि भले ही गुलाब ने दिशा बदली हो, मगर दो दिन तक बारिश हो सकती है। गुलाब तूफान का प्रभाव कम हुआ है। इसके चलते बारिश भी कम होने की संभावना है। मगर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में सतह पर कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण हल्की बारिश हो सकती है।
संबंधित खबर :
गुलाब: तेलंगाना में मूसलाधार बारिश, महानगर पानी-पानी, खम्मम में 15.1 सेमी वर्षा, विधानसभा स्थगित
मौसम विभाग ने आगे बताया कि तेलंगाना में लगाता हो रही बारिश के कारण भारी बारिश दर्ज हो रही है। दक्षिण-पश्चिम सीजन के दौरान अब तक सामान्य बारिश 70 सेमी हुई है। हालांकि इस बार सोमवार तक 95.70 सेमी बारिश दर्ज की गई। यह बारिश सामान्य से 35 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश पांच जिलों में, सबसे ज्यादा बारिश 21 जिलों में और सामान्य बारिश सात जिलों में दर्ज की गई।