Telangana: पेड़ पर ही पड़ा ताड़ी तासक श्रमिक को दिल का दौरा, लटकता शव देखकर दंग रहे गये लोग

हैदराबाद : हर रोज की तरह एक ताड़ी तासक सेंधी निकालने के लिए घर से निकल लगा। वह एक पेड़ पर चढ़कर सेंधी निकालने लगा। इसी दौरान उसकी अकाल मौत हो गई। दिल का दौरा पड़ने से एक ताड़ी तासक की सेंधी (ताड़ी) के पेड़ पर ही मौत हो गई। परिवार को एक गहरी त्रासदी में छोड़कर चला गया।

सेंधी के पेड़ पर अपनी जान गंवाने वाले गौड़ समुदाय के व्यक्ति को इस तरह मृत अवस्था में देखने वालों का दिल दहल उठा। यह दुखद घटना बुधवार को राजन्ना सिरिसिल्ला जिले में प्रकाश में आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजन्ना सिरिसिल्ला के तंगलल्लपल्ली मंडल के बद्देनपल्ली गांव निवासी ताड़ी तासक श्रमिक गुग्गिल्ला किष्टय्या हर रोज की तरह सेंधी के लिए ताड़ी के पेड़ पर चढ़ गया। ताड़ी निकालते समय किष्टय्या को पेड़ पर ही दिल का दौरा पड़ गया। दिल का दौरा पड़ने से पेड़ के ऊपर ही उसकी मौत हो गई। किष्टय्या का शव पेड़ पर उल्टा लटकता देख स्थानीय लोग दंग रह गये।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक किष्टय्या को पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है। ग्रामीणों ने मृतक किष्टय्या के परिवार आवश्यक मदद करने अधिकारियों से आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X