हैदराबाद : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक अपार्टमेंट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। रंगारेड्डी जिले के बंडलगुड़ा के जागीर नगर पालिका के पिरान चेरुवु गांव के एक अपार्टमेंट में दस लोग कोरोना संक्रमित हैं। दिल्ली से हैदराबाद आये एक शख्स पॉजिटिव पाया गया। इसके कारण अपार्टमेंट के बाकी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये।
इसके चलते बंडलगुड़ा नगर निगम के कर्मचारी सतर्क हो गये और पूरे अपार्टमेंट को सेनेटाइज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को अपार्टमेंट रह रहे सभी का रैपिड टेस्ट किया जाएगा। साथ ही सभी को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी है।
दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (67) का शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में उनकी मौत हो गई। विनोद की मौत की खबर उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा कि पिता का अंतिम संस्कार रविवार लोधी श्मशान वाटिका में किया जाएगा।
विनोद दुआ और उनकी पत्नी पद्मावती दुआ कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। लंबे समय से कोविड-19 से जूझ रही पद्मावती दुआ की इस साल जून में गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती थी, का इलाज के दौरान मौत हो गई थी।