हैदराबाद : तेलंगान में ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की कि एक ही दिन में 14 नए मामले दर्ज किए गए। ओमिक्रॉन के मामलों से राजन्ना सिरिसिला जिले के मुस्ताबाद मंडल के गूडेम गांव में हड़कंप मच गया। हाल ही में दुबई से गूडेम गांव आये व्यक्ति को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था। इसके चलते उसके परिवार के सदस्यों का भी परीक्षण किया गया।
नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए। ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति की मां और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके चलते गूडेम गांव में लॉक डाउन लागू कर दिया है। लाक डॉउन दस दिन तक लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी गांव से बाहर न जाये और बाहर से कोई भी गूडेम गांव न आये।

वहीं, तेलंगाना में ओमाइक्रोन के कुल मामलों की संख्या 38 पहुंच गई हैं। गैर-जोखिम वाले देशों से आये बारह लोगों में ओमिक्रॉन के लक्षण पाये गये। जोखिम वाले देशों से आये दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान की गई है। अब तक जोखिम वाले देशों से आये छह लोग ओमिक्रॉन संक्रमित हैं। गैर-जोखिम वाले देशों के 31 लोगों में इस वायरस की पहचान की गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की कि एक व्यक्ति के संपर्क में आने से ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गया है। विदेशों से आए 9,381 यात्रियों का आरटीपीसीआर परीक्षण किया गया। इनमें से 63 पॉजिटिव पाये गये। अधिकारियों ने इनके नमूने को जीनोम सेक्वेंसिंग भेजे हैं। उनमें से 22 ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। शेष 38 लोगों को रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई हैं। अभी चार और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
दूसरी ओर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटों तेलंगाना में 182 कोरोना मामले दर्ज किये गये। कोरोना से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही तेलंगाना में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,72,447 पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या 4,017 पहुंच हो गई हैं। पूर देश में 272 ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हुए हैं।

