हैदराबाद: तेलंगाना के पंचायती राज मंत्री एर्रबेली दयाकर राव को कोरोना हो गया है। इसके चलते मंत्री होम क्वारंटाइन में चले गए। तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन के मद्देनजर मंत्री दयाकर राव ने कोरोना टेस्ट करवाया।
टेस्ट में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके चलते वे होम क्वारंटाइन में चले गये। मंत्री ने सुझाव दिया कि जो लोग उसके संपर्क में आये हैं, कोरोना टेस्ट कर लें।
आपको बता दें कि मंत्री किसानों की समस्याओं का निवारण के लिए दिल्ली गये थे। एक सप्ताह वहां पर रहे। हाल ही में हैदराबाद लौट आये। दिल्ली में एर्रबेली के साथ मंत्री निरंजन रेड्डी, जगदीश रेड्डी, पुवाड़ा अजय कुमार, टीआरएस संसदीय नेता केके और सांसद नामा नागेश्वर राव और अन्य थे। इसके चलते अन्य नेताओं में भय व्याप्त हो गया।
दूसरी ओर तेलंगना में तीन और नए ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 41 हो गई है। चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि 31 सक्रिय मामले है।