हैदराबाद : तेलंगाना के एक सांसद कोरोना संक्रमित हो गये हैं। चेवेल्ला के टीआरएस सांसद रंजीत रेड्डी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हाल ही में धान विषय को लेकर दिल्ली गये मंत्रियों और सांसदों के साथ सांसद रंजीत रेड्डी भी मौजूद थे। वह एक हफ्ते तक मंत्रियों और सांसदों के साथ दिल्ली में रहे। रंजीत रेड्डी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
रंजीत रेड्डी ने ट्वीट पोस्ट में कहा, “टीआरएस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और लोगों से मेरी अपील है। मैं कोविड पॉजिटिव पाया हूं। मैं चाहता हूं कि जो लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में रहे हैं, वे होम आइसोलेशन में रहे और आवश्यक हो तो कोविड परीक्षण करा लें।”
गौरलब है कि तेलंगाना के पंचायती राज मंत्री एर्रबेली दयाकर राव को भी कोरोना हो गया है। इसके चलते मंत्री होम क्वारंटाइन में चले गए। तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन के मद्देनजर मंत्री दयाकर राव ने कोरोना टेस्ट करवाया। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दूसरी ओर तेलंगना में तीन और नए ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 41 हो गई है। चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि 31 सक्रिय मामले है।
