हैदराबाद : कुछ समय से चुनाव, उपचुनाव और त्यौहार के दौरान कोरोना फैलने की चिंता व्यक्त की जा रही थी। विशेषज्ञ भी चुनाव, उपचुनाव और त्यौहार के दौरान कोरोना फैलने की चेतावनी देते आ रहे हैं। इसके बावजूद त्यौहार और चुनाव प्रचार में श्रद्धालु और नेता कोरोना नियमों का उल्लंघन करते पाये गये। अब कोरोना की चिंता और विशेषज्ञों की चेतावना सही साबित होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
हुजूराबाद उपचुनाव प्रचार में व्यस्त तेलंगाना के मंत्री गंगुला कमलाकर कोरोना पॉजिटिव पाये गये। गंगुला ने खुलासा किया कि जब उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण दिखाई दिये तो परीक्षण करवाया है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री ने ट्वीट पोस्ट में कहा कि इस समय वह ठीक हैं। पिछले कुछ दिनों से जो लोग उनसे मिले है, वो आइसोलेशन में जाये और कोरोना टेस्टिंग करवा ले।
मंगलवार को नरसिंगापुर गांव में उपचुनाव प्रचार में टीआरएस उम्मीदवार गेल्लु श्रीनिवास यादव, पूर्व मंत्री पेद्दिरेड्डी और एससी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष बंडा श्रीनिवास के साथ गंगुला ने भाग लिया है। इसके चलते उनके साथ रहे लोग परेशान हैं।
गौरतलब है कि हुजूराबाद उपचुनाव के प्रचार के दौरान गांगुली कई बार बिना मास्क के नजर आये हैं। इससे संबंधित फोटो उनके ट्विटर अकाउंट पर भी देखा जा सकता है।