हैदराबाद: तेलंगाना ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है। भारत के स्टार्टअप तेलंगाना को दुनियाभर के टॉप 100 इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम की लिस्ट में शामिल किया गया है। हालिया रिलीज ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट (जीएसईआर) 2022 में 61-70 रैंक की कैटिगरी में तेलंगाना को जगह मिली है। फिर भी इस रिपोर्ट के 10वें संस्करण में वह चेन्नई और पुणे से पीछे रह गया है। पिछले साल हैदराबाद को 61-70 रैंक की कैटिगरी में मुंबई, पुणे और चेन्नई के साथ जगह मिली थी। लेकिन इस साल हैदराबाद को तेलंगाना से रिप्लेस कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल इकोसिस्टम इन अफॉर्डेबल टैलंट एंड एशियन इकोसिस्टम इन फंडिंग लिस्ट में तेलंगाना ने टॉप 10 में जगह बनाई है। जबकि ग्लोबल इकोसिस्टम इन बैंग फॉर बग लिस्ट में उसे टॉप 15 में पोजीशन मिली है। एक ओर फंडिंग और मार्केट रीच के मामले में तेलंगाना ने चेन्नई और पुणे से अधिक स्कोर किया। वहीं परफॉर्मेंस, टैलंट और एक्सपीरियंस में दोनों शहरों से पीछे रह गया।
इसके अलावा तेलंगाना फंडिंग और मार्केट रीच के क्षेत्र में मुंबई और दिल्ली से भी आगे रहा है। जबकि बेंगलुरु से फंडिंग के मामले में बराबर और मार्केट रीच के मामले में अधिक स्कोर किया। जीएसईआर 2022 में टॉप 30 में जगह बनाने वाले दो राज्य बेंगलुरु और दिल्ली रहे है। जबकि मुंबई ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 36वीं रैंक के साथ टॉप 40 में जगह बनाई।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूएस में सिलिकॉन वैली की तरह बेंगलुरु भी एक मात्र आईटी सेक्टर नहीं रह गया है। जीएसईआर की लिस्ट में शामिल सात में से चेन्नई, पुणे, तेलंगाना और केरल सहित छह भारतीय इकोसिस्टम ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। दिल्ली और मुंबई भी टॉप 40 में बेंगलुरु के साथ फिर से शामिल हो गये हैं। कोविड-19 महामारी के बावजूद तेलंगाना के आईटी सेक्टर ने 2021 में 8 फीसदी की राष्ट्रीय दर की तुलना में 13 फीसदी वृद्धि दर दर्ज की है। (एजेंसियां)