मैत्री बैठक : इस महान व्यक्ति को ‘जीवन संग्राम-क्रांतिवीर पंडित गंगाराम वानप्रस्थी’ पुस्तक भेंट, जोरदार स्वागत

हैदराबाद : नरेंद्र भवन सभागृह में आयोजित एक मैत्री गोष्ठी कार्यक्रम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मेघालय और सिक्किम पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। आर्य प्रतिनिधि सभा आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के प्रधान व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री विट्ठल राव के आह्वान पर नगर के प्रतिष्ठित आर्य बन्धुओं ने इस मैत्री बैठक में भाग लिया।

मुख्य रूप से आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष विट्ठल राव और मंत्री हरिकिशन वेदालंकार, सुनील सिंह आर्य और सत्यनारायण आर्य ने विशेष अतिथि का मंच पर आमंत्रित कर शाल पहनाया और पुष्प माला द्वारा स्वागत किया। मुख्य अतिथि को विट्ठल राव ने सभा के सभी उपस्थित पदाधिकारियों और आर्य बंधुओं का परिचय करवाया।

मुख्य रूप से पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के चेयरमैन भक्त राम का परिचय देते हुए बताया कि हैदराबाद मुक्ति संग्राम में विशेष योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी और आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रहे क्रान्तिवीर पंडित गंगाराम जी वानप्रस्थी के पुत्र हैं। गंगाराम जी के जीवन पर एक पुस्तक ‘जीवन संग्राम – क्रांतिवीर पंडित गंगाराम वानप्रस्थी’ हाल ही में प्रकाशित की है।

स्वतंत्रता सेनानी पं गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्त राम और कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू ने चौरसिया को पुष्प माला से स्वागत किया और “जीवन संग्राम – क्रांतिवीर पंडित गंगाराम वानप्रस्थी” पुस्तक सप्रेम भेंट स्वरूप दी। विट्ठल राव ने उन्हें बताया कि इस पुस्तक को प्रसिद्ध आर्य इतिहासकार राजेंद्र जिज्ञासु ने लिखा है और हैदराबाद मुक्ति संग्राम के विशेष लोगों के इस पुस्तक में लिखे जाने से यह बहुत ही चर्चित और प्रसिद्ध हो रही है।

गंगा प्रसाद चौरसिया ने अपने संदेश में बताया कि वह हैदराबाद के विषय में आर्य समाज का हैदराबाद में निजाम के विरुद्ध संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में जो सहयोग दिया उससे बहुत-बहुत प्रभावित हुए हैं। इस मैत्री गोष्ठी में भाग लेने वाले अन्य आर्य बन्धुओं तथा अधिकारियों में लक्ष्मण सिंह आर्य, अशोक कुमार श्रीवास्तव, पंडित प्रियदत्त शास्त्री, विजेंद्र आर्य,‌ बृहस्पति आर्य, राजेश्वर राव, मुनि नरसिम्हुलू, अमर और अन्य ने भाग लिया और इस गोष्ठी को सफल बनाया। डॉ वसुधा शास्त्री के मंत्र उच्चारणों से सभा गूंज उठा। हरिकिशन वेदालंकार ने धन्यवाद ज्ञापन कर शांति पाठ के साथ गोष्ठी समाप्त हुई।

गौरतलब है कि गंगा प्रसाद चौरसिया, आर्य परिवार से आते हैं और वे बिहार आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रहे हैं। आज भी आर्य समाज के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। उनके नाना ने महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया। वह राजनीति में जनसंघ से जुड़े और आज तक उन्ही सिद्धांतों पर अडिग हैं। लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री काल में वह लेजिसलेटिव काउंसिल में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X