हैदराबाद : तेलंगाना बुद्धिजीवी मंच और प्रगति महाविद्यालय डिग्री कॉलेज के नेतृत्व में 24 मार्च को सुबह 9.30 बजे विश्व क्षय रोग निवारण दिवस (हनुमान व्यायामशाला रोड, कोठी कॉलेज परिसर में) आयोजित किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष डॉ राजनारायण मुदिराज और टीआईएफ सचिव व प्रोफेसर मोहम्मद अख्तर अली ने यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति में आगे बताया गया कि विश्व क्षय रोग निवारण दिवस के अवसर पर प्रगति डिग्री कॉलेज के एनसीसी छात्रों की एक विशाल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर टी प्रमोद कुमार (उस्मानिया, गांधी मेडिकल कॉलेज और सरकारी चेस्टअस्पताल में पिछले 25 वर्षों से परमानोलॉजी और क्षय रोग निवारण विभाग में सेवारत) कार्यक्र के मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही क्षय के लक्ष्यण, उपचार, बरती जाने वाली सावधानियों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
प्रोफेसर टी प्रमोद कुमार
इस अवसर पर प्रोफेसर टी प्रमोद कुमार को शाल, स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उस्मानिया विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक व कॉलेज की प्राचार्य डॉ ए माधवी लता, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ टी पी सिंह और लायंस क्लब ऑफ हैदराबाद के दक्षिण निदेशक लायन प्रेमचंद मोनोथ जैन व अन्य भाग लेंगे। आयोजकों ने जनसामान्य से इस कार्यक्रम में अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का आग्रह किया है।