हैदराबाद : तेलंगाना हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज करने और तीन महीने के भीतर पूरा करने का आदेश दिया है। तेलंगाना में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने का भी आदेश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डीएच श्रीनिवास राव ने हाईकोर्ट को बताया कि तेलंगाना में वैक्सीनेशन प्रक्रिया जोरों पर जारी हैं। अब तक 2.20 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया गया हैं। शीघ्र ही सौ फीसदी वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि हर एक व्यक्ति को वैक्सीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 180 मोबाइल केंद्रों के जरिए 10.07 लाख लोगों को वैक्सीन दिया गया हैं। जीएचएमसी में 97 फीसदी वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में 60 फीसदी लोगों को पहला डोज और 38 फीसदी लोगों को दूसरा डोज दिया गया है।
स्कूल आरंभ हुए तब से 71 छात्र कोरोना संक्रमित
श्रीनिवास राव ने कोर्ट को यह भी बताया कि स्कूल आरंभ हुए तब से 71 छात्रों को कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। तेलंगाना में पिछले दो महीने में पॉजिटिव दर में 0.51 की कमी आई है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो सरकार उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।