हैदराबाद : गोशामहल के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने साइबर क्राइम के अतिरिक्त आयुक्त से शिकायत की है कि अज्ञात लोग फोन करके गाली-गलौज के साथ और मुझे तथा मेरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। देश के अनेक राज्यों से अनेक बार इस प्रकार के धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।
तेलंगाना में इंटेलिजेंस (Intelligence) विभाग और पुलिस की अहम भूमिका होती है। इस बात को ध्यान रखते हुए मैंने धमकी भरे कॉल के बारे में अनेक बार शिकायत की है। मगर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई हैं।
विधायक ने बताया कि हाल ही में देश के अनेक भागों से और अलग-अलग नंबरों से मुझे धमकी भरे कॉल आये हैं। गाली-गलौज करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मुझे जो कॉल आये हैं, उसकी सूची को साइबर क्राइम विभाग को सौंप दी हैं।
राजा सिंह ने यह भी बताया कि फोन नंबर के आधार पर आरोपियों के पहचान करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का साइबर क्राइम विभाग से आग्रह किया है। भविष्य में इस प्रकार के कॉल न आ पाये इसके लिए आवश्यक कदम नहीं उठाने का भी आग्रह किया है।