हैदराबाद : तेलंगाना उच्च न्यायालय में तेलंगाना के परिवहन मंत्री पुव्वाड़ा अजय कुमार को धक्का लगा है। उच्च न्यायालय ने बीजेपी कार्यकर्ता साई गणेश के आत्महत्या के संबंध में उच्च न्यायालय में दायर लंच मोशन याचिका को स्वीकार कर लिया। मंत्री पुव्वाड़ा ने अजय समेत सात अन्य को नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि साईं गणेश ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है।
वकील ने साई गणेश के आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने का हाईकोर्ट से आग्रह किया। इसी क्रम में महाधिवक्ता बीएस प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि साई गणेश की आत्महत्या को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। महाधिवक्ता ने आगे कहा कि अगर कुछ समय दिया जाये तो वह पूरे ब्योरे के साथ जवाबी फाइलिंग कर सकते हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 29 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि साई गणेश ने इसी महीने की 14 तारीख को खम्मम थ्री टाउन थाने के सामने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत अस्पताल में भर्ती किया। इलाज के दौरान साई गणेश ने दम तोड़ दिया। मौत से पहले साई ने मीडिया से कहा कि मंत्री पुव्वाड़ा अजय कुमार द्वारा परेशान किया गया। मंत्री के आदेश पर ही पुलिस ने उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज किये और राउडीशीट भी ओपन किया है।
बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साई गणेश की आत्महत्या के मामले को लेकर तेलंगाना में हड़कंप मचा गया। विपक्षी दलों ने साई गणेश पर मंत्री पुवाड़ा और पुलिस को परेशान किये जाने के कारण आत्महत्या किये जाने का आरोप लगाया। खम्मम बंद भी मनाया। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने साई गणेश के परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की और उनके साथ न्याय करने का आश्वासन दिया। ऐसे में मंत्री को हाई कोर्ट का नोटिस दिया जाना चर्चा का विषय बन गया है। चर्चा हैं कि मंत्री पुव्वाड़ा के लिए सिकंजा कसता जा रहा है