हैदराबाद: राज्यपाल तमिलिसाई ने हुजूराबाद के कौशिक रेड्डी के एमएलसी पद की तेलंगाना सरकार की सिफारिश पर दिलचस्प टिप्पणी की। समाज सेवा करने वालों को ही एमएलसी देने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि कौशिक रेड्डी के बारे में सोच विचार के बाद फैसला लिया जाएगा। तेलंगाना सरकार की ओर से भेजे गये प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि हुजूराबाद उपचुनाव के मद्देनजर कौशिक रेड्डी ने कांग्रेस छोड़कर टीआरएस में शामिल हो गये। इसके बाद मंत्रिमंडल ने कौशिक रेड्डी को राज्यपाल कोटे में विधान परिषद के लिए मनोनीत किया और फाइल राज्यपाल के पास भेज दिया। तब से फाइन लंबित है।
राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन के आज दो साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान राज्यपाल ने बुधवार को राजभवन में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में दो साल पूरे करने पर वह बहुत खुश हूं। राज्यपाल के रूप में दो साल पूरे होने के कार्यकाल को हाल ही निधन हो चुकी उनकी मां के प्रति समर्पित करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले छह महीने से वह लेफ्टिनेंट गवर्नर की जिम्मेदारी भी निभा रही है।
राज्यपाल ने कहा कि वह राजभवन के कर्मचारियों के सहयोग से ही वह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ठीक से कर पा रही हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकय्या नायडू के प्रति आभाव व्यक्त किया। साथ ही कहा कि राज्यपाल की ओर से किये जा रहे कार्यक्रमों को मीडिया काफी सहयोग कर रही है। इसके कारण ही वह लोगों के करीब जा पा रही हैं।