IPL 2023 Final: फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच, धोनी ने जीता टॉस, चुनी बोलिंग

हैदराबाद: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।

रविवार को मुसलाधार बारिश की वजह से यह मैच नहीं खेला गया था। फैंस को स्टेडियम से निराश लौटना पड़ा तो करोंड़ों लोग टीवी पर टकटकी लगाए बैठे रहे और समय बीतता गया। बाद में मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार के लिए ट्रांसफर किया गया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

गुजरात का प्लेइंग इलेवन

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी।

सीएसके का प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश ठीकशाना।

आनंद महिंद्रा का Tweet Viral

आईपीएल फाइनल को लेकर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है जो वायरल है। दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में यह बताया है कि आजकी रात वो किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। महिंद्रा जी ने अपने ट्वीट में उस टीम को जीतने की बात कही है जो आज रात बेहतर परफॉर्मेंस करेगा। अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा जी ने लिखा, “मुझसे पूछा गया था कि मैं आज रात के फाइनल में किस टीम का समर्थन कर रहा हूं, मैं शुभमन की प्रतिभा में विश्वास करता हूं और उन्हें आज रात जीतते हुए देखना चाहता हूं. लेकिन मैं धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनसे उम्मीद किए बिना नहीं रह सकता आज रात अच्छी टीम को जीतने दो…।”

https://twitter.com/anandmahindra/status/1662817732809875456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1662817732809875456%7Ctwgr%5E4c2f75b6a5a7c09a21c63f98673d7403e60f1b9e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fanand-mahindra-tweet-goes-viral-on-prediction-of-ipl-2023-final-winner-between-csk-and-gt-ms-dhoni-shubman-gill-hardik-pandya-hindi-4075751

इससे पहले गुजरात और मुंबई के बीच खेले गए क्वालीफ़ायर 2 मुकाबले में शुबमान गिल की धमाकेदार शतकीय पारी को लेकर भी आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने गिल को लेकर कहा था- “यह आदमी नया भारतीय रन-मशीन है, वो थार जो हमने उसे उपहार में दिया था, वह हर बार गर्व के साथ गड़गड़ाता होगा जब वह पैडल पर अपना पैर डालता होगा।”

https://twitter.com/anandmahindra/status/1662124619997016064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1662124619997016064%7Ctwgr%5E4c2f75b6a5a7c09a21c63f98673d7403e60f1b9e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fanand-mahindra-tweet-goes-viral-on-prediction-of-ipl-2023-final-winner-between-csk-and-gt-ms-dhoni-shubman-gill-hardik-pandya-hindi-4075751

आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी का हुआ आगाज

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेले जाने से पहले आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज हो चुका है। लोकप्रिय सिंगर किंग अपनी धुन पर फैंस को नचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X