बोलारम तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, लिया यह संकल्प

हैदराबाद (प्रभा दूगड़ की रिपोर्ट) : रविवार को तेरापंथ भवन बोलारम में तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी श्री काव्य लताजी ठाणा-3 के सानिध्य में संपन्न हुआ। यहां पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्री श्रीमती स्नेहा बांठिया के बताया कि बोलाराम क्षेत्र हैदराबाद का सबसे पुराना क्षेत्र है, यहां पर 55 वर्ष पूर्व महिला मंडल की स्थापना हुई थी।

साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्रोचार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। गणवेश में उपस्थित तेरापंथ महिला मंडल को संबोधित करते हुए साध्वी काव्यलता ने फरमाया तेरापंथ धर्म संघ में नारी शक्ति के उन्नयन के लिए आचार्य तुलसी ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में शाखा मंडलों का गठन किया। महिला मंडल के बैनर तले महिलाएं अपनी शक्ति का समय नियोजन कर अपनी क्षमताओं को उजागर करें ।

साध्वी श्री ज्योतियशा व साध्वी श्रीसुरभि प्रभा ने सुमधुर गीत का संगान किया तथा महिलाओं को एकजुट होकर संघ विकास में कार्य करने की प्रेरणा दी। शपथ ग्रहण से पूर्व प्रेरणा सुराणा ने प्रेरणा गीत का संगान किया। तत्पश्चात अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रभा दूगड़ ने पुनः मनोनीत बोलारम महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती दमयंती सुराणा,‌ मंत्री श्रीमती स्नेहा बांठिया एवं उनकी नव-निर्वाचित टीम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

श्रीमती प्रभा दूगड़ ने बोलारम क्षेत्र को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि आज से लगभग पांच दशक पूर्व गणाधिपति गुरुदेव तुलसी तथा विगत चातुर्मास के पश्चात परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण के चरण स्पर्श से बोलारम क्षेत्र धन्य हो गया। श्रीमती प्रभा दूगड़ ने बोलारम क्षेत्र की सेवाभावी सुश्राविकाओं- श्रीमती झंकार देवी संचेती व श्रीमती सूवा देवी संचेती के सेवा कार्यों को का स्मरण करते हुए नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही सतत् जागरूक रहकर आध्यात्मिक सामाजिक विकास करें।

इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती सरला मेहता, श्री जैन सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक बरमेचा, कोषाध्यक्ष अशोक संचेती, तेरापंथ महासभा कार्यकारिणी सदस्य मुकेश सुराणा, तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष श्रीमान बाबूलाल बैद, टीपीएफ से श्रीमान पंकज संचेती तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे। इनके अलावा प्रवचन के समय सभी जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही है। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्रीमती स्नेहा बांठिया ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X