हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में जारी लॉकडाउन को आगामी 30 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया। सीएम केसीआर ने मंगलवार को मंत्रियों से फोन पर लॉकडाउन को लेकर बाचतीच की।
केसीआर ने कैबिनेट मंत्रियों के विचार जानने के बाद 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया। साथ ही लॉकडाउन बढ़ाते हुए जीओ जारी करने का मुख्य सचिव सोमेश कुमार को आदेश दिया है।
इसी क्रम में कोरोना नियंत्रण कार्यक्रमों और चिकिता सेवा की देखरेख में लगे मंत्री जिलों में व्यस्त होने के कारण 20 मई को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक को स्थगित कर दिया है।
आपको बता दें कि तेलंगाना में 12 मई से लॉकडाउन है। लॉकडाउन 21 मई तक सुबह 10 से सुबह 6 बजे तक जारी रहने की घोषणा की गई थी। सुबह 6 से 10 बजे तक लॉकडाउन में ढील दी गई, ताकि लोग रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदी कर सके। इस दौरान सभी मार्केटों में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है।