मुझे मेरे बीवी से बचाओ ! पति ने की महिला कांस्टेबल पत्नी के खिलाफ शिकायत

हैदराबाद : महिला कांस्टेबल की प्रताड़ना से तंग आकर उसके पति ने थाने में शिकायत दर्ज की है। शमशाबाद डीसीपी और शाबाद पुलिस से अपील की है कि उसकी पत्नी से उसे बचाया जाये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता चरणतेज ने कहा कि हैदराबाद में एआर महिला कांस्टेबल के रूप में कार्यरत संध्याराणी उसे प्रताड़ित कर रही है।

पलिस ने बताया कि संध्याराणी की तीन शादी हो चुकी है। इनमें से दोनों को तलाक हो चुका है, जबकि एक व्यक्ति ने संध्याराणी की प्रताड़ना से तंग आकर आकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद संध्याराणी ने शाबाद मंडल के हैताबाद निवासी चरणतेज को ट्रैप किया।

उन्होंने बताया कि नौकरी के तलाश में हैदराबाद में आये उसे संध्याराणी ने ट्रैप किया। इसके बाद उसके साथ शादी नहीं करने पर एससी/एसटी एट्रोसिटी मामला दर्ज करने की धमकी दी।

शादी के बाद संध्याराणी ने और चरणतेज को प्रताड़ित करने लगी। घर के बाहर तक निकलने नहीं देती। उसके परिवार वालों से भी बात नहीं करने भी नहीं देती थी। उसने इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी किया है।

संध्याराणी ने भी की जुबली हिल्स थाने में शिकायत

दूसरी ओर संध्याराणी ने जुबली हिल्स थाने में शिकायत दर्ज की है कि चरणतेज ने पहली शादी को छिपाकर उसके साथ विवाह किया है। इसके बाद परिवार वाले नहीं मानने की बात बताकर मुझे दूर रखा है। मैंने मेरी पहली शादी के बारे में बताने के बाद ही उसने मेरे साथ शादी की है।

जांच जारी है…

जुबली हिल्स इंस्पेक्टर राजशेखर रेड्डी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिला कांस्टेबल संध्यारानी की शिकायत के मुताबिक हमने चरणतेज को तलब किया है और जांच की जा रही हैं। संध्यारानी का कहना है कि चरणतेज सब कुछ जानकर ही उसके साथ शादी की है और उसके साथ ही रहेगी। हम दोनों की काउंसलिंग करेंगे और इसके बाद ही अगला कदम उठाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X