हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल में तेलंगाना स्थापना दिवस उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में देवमुनि वानप्रस्थी जी ने तिरंगा लहराया और सभी राष्ट्रीय गीत गाया।
विशेष अतिथि देवमुनि वानप्रस्थी ने अपने संदेश में तेलंगाना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संदेश दिया। डॉ प्रताप रूद्र ने तेलंगाना के लिए जो संघर्ष हुआ और किया गया उसके अनेक विवरण दिए और बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कैसै-कैसे आंदोलन करना पड़ा और लोगों को कैसे-कैसे यातनाएं सहनी पड़ी।
यह भी पढ़ें-
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि देवमुनि के साथ-साथ डॉ प्रतापरूद्र आर्य, प्रदीप जाजू , भक्त राम, श्रीमती उमा, सुधा रानी, वाई पद्मा, अमिता रेड्डी, चित्रा, मालिनी, राजेंद्र आदि ने भाग लिया। अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस अवसर पर जलपान का प्रबंध भी किया गया था।