हैदराबाद: तेलंगाना नागरिक परिषद के तत्वावधान में मंत्री हरीश राव के करकमलों से 31 मई को सुबह 8 बजे तंबाकू विरोधी दिवस का पाेष्टर जारी किया जाएगा। परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि तेलंगाना राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री टी हरीश राव बुधवार को नानकरागुडा कैंप कार्यालय में विभिन्न तस्वीरों का दीवार पोस्टर का जारी करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि तंबाकू, गुटखा, पान मसाला के सेवन से कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पोस्टर में तंबाकू, गुटखा और पान मसाला के सेवन और उसके द्वारा होने दुष्पराणोमों को दर्शया गया है। इस पोस्टर को तेलंगाना नागरिक परिषद के राज्य अध्यक्ष डॉ राजनारायण मुदिराज ने तैयार किया है।
विज्ञप्ति में बताया कि इस पोस्टर को रेलवे स्टेशन, बस डिपो, स्कूल कॉलेज और पुस्तकालयों के दीवार पोस्टर प्रदर्शित किया जाएगा। डॉ राजनारायण मुदिराज ने सभी प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है। आपको बता दें कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ हैदराबाद के दक्षिण निदेशक लॉयन प्रेमचंद जैन, तेलंगाना नागरिक परिषद के संयोजक काकी सदानंद स्वामी मुदिराज, SAPID चैरिटेबल सेवा निदेशक डॉ. मीरा के साथ संगठन के राज्य प्रतिनिधि, दक्षिण मध्य रेलवे मजदूर यूनियन के नेता राधारी राममोहन और विभिन्न संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।