IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स पर धन की बरसात, गुजरात भी हुआ मालामाल, देखिए अन्य टीम और खिलाड़ियों का प्राइज मनी

हैदराबाद: रोमांचक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हरा दिया। एमएस धोनी की टीम ने आईपीएल में पांचवीं बार खिताब को अपने नाम किया। इस तरह खिताब जीतने वाली वह मुंबई के बाद दूसरी टीम बनी है।

इसी क्रम में फाइनल में जीत के साथ ही सीएसके की टीम ने पैसों की बरसात हो गई। चैंपियन सीएसके को इनाम के तौर पर आईपीएल ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ की बड़ी रकम मिली है। इसके अलावा फाइनल मैच में दमदार खेल दिखाने वाली गुजरात टाइटंस को रनर अप के तौर पर कप्तान हार्दिक पंड्या को 12.5 करोड़ रकम दिया गया।

इसी तरह लीग में तीसरे और चौथे नंबर की टीम पर भी इनामों की बारिश हुई। मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर रही थी और इनाम के तौर पर 7 करोड़ की राशि मिली। जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स को 6.5 करोड़ मिला। इतना नहीं सिर्फ टीम खिलाड़ियों के ऊपर भी धनवर्षा की गई। (एजेसियां)

संबंधित खबर:

टॉप चार टीमों का प्राइज मनी इस प्रकार है-

चेन्नई सुपर किंग्स (विनर) 20 करोड़ रुपए
गुजरात टाइटंस (रनर अप) 12.5 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस (तीसरा स्थान) 7 करोड़ रुपए
लखनऊ सुपरजाइंट्स (चौथा स्थान) 6.5 करोड़ रुपए

खिलाड़ियों को मिली प्राइज मनी

शुभमन गिल (ऑरेंज कैप) 10 लाख
मोहम्मद शमी (पर्पल कैप) 10 लाख
यशस्वी जायसवाल (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन) 10 लाख
शुभमन गिल (गेम चेंजर ऑफ द सीजन) 10 लाख
फाफ डु प्लेसिस (सीजन में सबसे ज्यादा 36 छक्के) 10 लाख
ग्लेन मैक्सवेल (स्ट्राइकर ऑफ द सीजन) 10 लाख
राशिद खान (कैच ऑफ द सीजन) 10 लाख
शुभमन गिल (मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर) 10 लाख
शुभमन गिल (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन) 10 लाख
फाफ डु प्लेसिस (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन) 10 लाख
वानखेड़े और ईडन (पिच एंड ग्राउंड) 50 लाख

फाइनल मैच में अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे (इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच) 1 लाख
साई सुदर्शन (गेम चेंजर ऑफ द मैच) 1 लाख
डेवोन कॉन्वे (प्लेयर ऑफ द मैच) 5 लाख
साई सुदर्शन (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच) 1 लाख
साई सुदर्शन (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच) 1 लाख
एमएस धोनी (एक्टिव कैच ऑफ द मैच) 1 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X