हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की है। इस दौरान
सीएम ने तेलंगाना की सबसे बड़ी आध्यात्मिक नगरी के रूप में उभर रही यादाद्री नरसिम्हास्वामी मंदिर के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली। बैठक में मुख्यमंत्री ने कृष्णा जल बंटवारे को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच चल रहे विवाद के बारे में विशेष रूप से बात की। साथ ही 10 मुद्दों का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा।
प्रधानमंत्री को सौंपे गये गये ज्ञापन में आईपीएस कैडर की समीक्षा, हैदराबाद-नागपुर औद्योगिक कॉरिडार का विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के लिए अतिरिक्त धनराशि, माओवादी प्रभावित इलाकों में सड़कों का निर्माण, करीमनगर ट्रिपल आईटी और हैदराबाद में आईआईएम स्थापित करने के भी अनुरोध किया है।
आपको बता दें कि गुरुवार को वसंत विहार में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की भवन की आधारशिला रखी है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य मंत्री और मंत्रियों से मिलने की संभावना है।