हैदराबाद : तेलंगाना की राजनीति पदयात्रा के इर्द-गिर्द घूम रही है। अनेक नेताओं ने पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे पदयात्रा कर रहे हैं। इसी क्रम में तीनमार मल्लाना ने भी तेलंगाना में पदयात्रा करने की घोषणा की है। ऐसे लग रहा है कि तेलंगाना में पदयात्रा की बाढ़ आ रही है।
मल्लन्ना घोषणा की गई है कि 29 अगस्त को जोगुलम्बा गद्वाला जिले से पदयात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्योता भेजा जाएगा।
मल्लाना ने बताया कि कुछ नेताओं ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। मगर मैंने इंकार कर दिया है। तीनमार मल्लन्ना ने तेलंगाना में पार्टी स्थापित करने वाली वाईएस शर्मिला से सवाल किया कि उनका मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड कहां पर है।
आपको बता दें कि तीनमार मल्लन्ना एक यूट्यूब चैनल चलाते है। उनका विश्लेषणत्मक टिप्पणी सारगर्भित होता है। हाल ही में वरंगल स्नातक एमएलसी चुनाव में सत्तापक्ष के उम्मीदवार से काफी कम अंतर वोटों से हार गये थे। विश्लेषकों ने उनकी हार को भी जीत करार दिया।