T20 World Cup: भारत और पाक भिड़ने को तैयार, भावनाएं उफान पर, सट्टा बाजार गरम

हैदराबाद : भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ही देर में भिड़ने को तैयार हैं। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें लंबे अंतराल (2019) के बाद क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी। स्टार क्रिकेटरों से भरी दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। विराट कोहली जहां भारत की अगुवाई करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी।

टी-20 के लिए दोनों ही टीमें बेहद मजबूत हैं। ऐसे में यहां एक जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा और पहली गेंद 7.30 बजे डाली जाएगी।

मैच का प्रसारण

भारत-पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर भी देखा जा सकता है। होटल और क्लबों में भी बड़े-बड़े स्क्रीनों पर मैच को दिखाया जाएगा।

एक हजार करोड़ रुपये का सट्टा

इसी बीच भारत-पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले के चलते सट्टा बाजार गरमा गया है। खबरे आ रही है कि एक हजार करोड़ रुपये का सट्टा लगाया जा चुका है। इस राशि में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। ओवर-टु-ओवर और गेंद-गेंद पर भी सट्टा लगाया जा सकता है। इस दौरान भी भारी सट्टा लगाया जा सकता है।

भावनाएं उफ़ान पर

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मुक़ाबला होता है तो केवल देखने वालों की भावनाएं उफ़ान पर नहीं होती हैं। बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं के साथ-साथ दोनों टीम के खिलाड़ियों की भावनाएं भी उफ़ान पर होती हैं। एक दूसरे के साथ मुक़ाबला नहीं गंवाने के तनाव में खिलाड़ी कोई नरमी नहीं दिखाना चाहते। ऐसे में मैदान में एक दूसरे से तू-तू और मैं-मैं भी देखने को मिलती है।

भारत की टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी हैं।

पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X