हैदराबाद : तेलंगाना के प्रसिद्ध बासरा ट्रिपल आईटी में छात्रों का आंदोलन शांतिपूर्ण जारी है। 12 मांगों के समर्थन में छात्रों का आंदोलन सोमवार को सातवें दिन में पहुंच गया है। छात्रों ने 24 घंटे तक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन (अनशन) करने का फैसला किया है। छात्रों ने रात भर कैंपस के मुख्य मार्गों पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया।
रविवार को अधिकारी और छात्रों के बीच हुई बातचीत विफल हो गई। ट्रिपल आईटी के निदेशक और निर्मल के जिलाधीश ने छात्रों से मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और आंदोलन को वापस लेने का सुझाव दिया। अधिकारियों ने छात्रों से यह भी कहा कि कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है।
हालांकि इस बारे में छात्रों ने सरकार की ओर से मौखिक आश्वासन के बजाय लिखित आश्वासन दिये जाने की जिद्द कर बैठे। साथ ही छात्रों ने अधिकारियों से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री केसीआर बासरा ट्रिपल आईटी में आये और समस्याओं को स्वयं देखें।
छात्रों ने कहा कि बासरा ट्रिपल आईटी में समस्याएं जैसी की तैसी ही हैं। यह ऐसा ही रहा तो न्यूनतम सुविधाओं भी नसीब नहीं होगी। छात्रों का आरोप है कि बासरा ट्रिपल आईटी को नियमित रूप से धनराशि भी जारी नहीं की जा रही है। छात्र मांग कर रहे है कि कुलपति, अधिकारी और नियमित प्राध्यापकों की तुरंत भर्ती की जाये।
इसी क्रम में बासरा ट्रिपल आईटी छात्रों के आंदोलन को दस हजार से अधिक पूर्व छात्रों ने समर्थन दिया है। रविवार को ये छात्र ट्रिपल आईटी में आये और छात्रों से मिलकर समर्थन देने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर अगर छात्रों का आंदोलन इसी तरह जारी रहा तो सरकार ट्रिपल आईटी को छुट्टी देने पर गंभीर विचार कर रही है।
संबंधित खबर :