हैदराबाद : सेंट जॉन एम्बुलेंस (इंडिया) की ओर से आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदीन बाग, राजा कंदास्वामी लेन, सुल्तान बाजार में सभी विद्यार्थियों को “स्वच्छता साज सामान” दिया गया। इस समान में हैंड सैनिटाइजर, हैंड टॉवल, टूथपेस्ट स्मॉल, टूथब्रश, बाथ सोप, शैंपू, हेयर ऑयल, डेटॉल , कोम्ब स्मॉल, अमृतांजन तथा दो फल एक प्लास्टिक बॉक्स में शामिल हैं।
इस संस्था की ओर से निदेशक वी.वी.वी.एस. मूर्ति और सोशल एक्टिविस्ट श्रीमती साधना ठाकुर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शिव शंकर, जोगेंदर सिंह, डैनी कुमार आजाद, कृष्णा रेड्डी आदि ने इसे अपने हाथों से “स्वच्छता साज सामान” विद्यार्थियों को भेंट किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का मंत्र बताया। साथ ही स्वच्छता के लाभ के बारे में अवगत कराया गया और असावधानी करने पर भविष्य में होने वाले हानि के बारे में सचेत किया गया। विद्यालय की ओर से उपस्थित प्रदीप जाजू कोषाध्यक्ष, भक्त राम, प्रधानाचार्य श्रीमती उमा तिवारी, सुधा रानी, पदमा, चित्रा, मालिनी आदि ने भी अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
यह भी पढ़ें-