हैदराबाद: तेलंगाना में दसवीं (SSC) के परीक्षा परिणाम 30 जून को सुबह 11.30 बजे जारी किए जाएंगे। दसवीं कक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने इसके लिए व्यवस्था की है।
इस साल 5,09,275 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा परीक्षा लिखी है। 2 जून से स्पॉट वैल्यूएशन शुरू किया गया। परीक्षा परिणाम http://bse.telangana.gov.in/ and http:manabadi.co.in/ पर देखा जा सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी रिजल्ट जारी करेगी। गौरतलब है कि तेलंगाना में दसवीं की परीक्षा 23 मई से 1 जून तक संचालित की गई थी।
ज्ञातव्य है कि हाल ही में इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के जारी किये गये। इसके लिए 70 फीसदी पाठ्यक्रम से परीक्षा आयोजित की गई। फर्स्ट ईयर में 63.32 और सेकंड ईयर में 67.16 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी हैं। 30 जून से रिकाउंटिंग की जाएगी। 1 अगस्त से पुरक परीक्षाएं संचालित की जाएगी।
रिजल्ट में मेडचल जिला प्रथम और हनमकोंडा जिला दूसरे स्थान पर रहा है। तेलंगाना में 6 से 24 मई तक इंटर की परीक्षाएं संचालित की गई थी। वहीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 मार्च से 8 अप्रैल 2022 तक चली थी।