हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल (हनुमान टेकडी, देवीदीन बाग, सुलतान बाजार) में शनिवार को साप्ताहिक यज्ञ के साथ में महान क्रांतिकारी एवं हैदराबाद मुक्ति आंदोलन में सक्रिय योगदान देने वाले पण्डित गंगाराम जी वानप्रस्थी की 16वीं पुण्य तिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती उमा तिवारी ने बताया कि पण्डित गंगाराम जी अनेक प्रकार की कठिनाई को झेलते हुए अपने जीवन को प्रभावित किया। स्काउट में शामिल होकर कैसे-कैसे दूसरों की प्राणों की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। साथ ही आर्य समाज के कार्यक्रमों में शामिल हुए तो जाना कि कैसे छुआछूत, हिन्दू समाज को कलंकित कर रहा है। इस कलंक को मिटाने के लिए आर्य समाज से जुड़ गए और अपना पूरा जीवन इस कार्यों में लगा दिया।
उन्होंने आगे कहा कि अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए गंगाराम जी ने आर्यन डिफेंस लीग की स्थापना श्री दत्तात्रेय प्रसाद जी एडवोकेट के साथ मिलकर की और हैदराबाद मुक्ति आंदोलन में क्रान्ति की ज्वाला से समाज को निरंकुश शासन के विरूद्ध लड़ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यज्ञ कार्यक्रम में पंडित गंगाराम जी के परिवार से भक्तराम, ऋषिराम, मीरा, देवश्री, रणधीर सिंह, आत्माराम, आरती, विजयराम, रश्मि, मधुराम, गार्गी, वेदराम, दक्षराम और अन्य ने भाग लिया। साथ ही श्री प्रेमचंद मनोत और उनकी धर्मपत्नी भी यज्ञ में सम्मिलित हुए। श्रीमती सुधा रानी, श्रीमती अमिता रेड्डी, श्रीमती पद्मा, श्रीमती धनलक्ष्मी, श्रीमती मालिनी, श्रीमती शैलजा आदि उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने संकल्प किया कि वह भी भविष्य में गंगाराम जी के समान संघर्ष करने और दूसरों की भलाई के लिए कार्य करने में आगे रहेंगे। विद्यार्थीयों में कृष्णा, विभास, आकांक्षा, झांसी, श्रुति, अयान, कार्तिक, जीशान, कविता, प्राप्ति, सिद्धू, वैष्णवी आदि ने भाग लिया। श्री प्रदीप जाजू (कोषाध्यक्ष) संचालन समिति ने स्वागत किया। शांति पाठ के साथ यज्ञ की समाप्ति हुई।