हैदराबाद: राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (WAJA) इंडिया तेलंगाना इकाई के तत्वावधान में प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार डॉ अहिल्या मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 19 अक्टूबर शाम 5 बजे ज़ूम के वर्चुअल के माध्यम से होगा।
इस दौरान मंच पर बहुआयामी साहित्यकार डॉ अहिल्या मिश्र विराजमान होंगे। साथ ही वाजा इंडिया तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन आर श्याम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैदराबाद के प्रो वायस चांसलर प्रोफ़ेसर सर्राजू मुख्य अतिथि होंगे। बाल्डविन महिला विद्यालय हिंदी विभाग प्रमुख डॉ उषारानी राव विशिष्ट अतिथि और वाजा इंडिया के महासचिव शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी विशेष अतिथि होंगे।
इनके अलावा डॉ शकुंतला रेड्डी, डॉ अनिता गांगुली, डॉ टीसी वसंता, डॉ आर सुमनलता, डॉ सुरभि दत्त, डॉ आशा मिश्रा, डॉ बी श्रीलक्ष्मी, श्रीमती सरिता सुराणा, के राजन्ना और अन्य अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इस दौरान देवा प्रसाद मयला कार्यक्रम संचालन करेंगे। डॉ बी श्रीलक्ष्मी एवं सुश्री जयश्री सरस्वती वंदना पेश करेंगे। डॉ बी श्रीलक्ष्मी धन्यवाद ज्ञापन देगी। आयोजकों ने सभी साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।