हैदराबाद: रोजगार के लिए कंबोडिया गये तेलंगाना के करीमनगर और सिरसिल्ला जिले के छह युवक साइबर गैंग के हाथों फंसकर नारकीय पीड़ा झेल रहे हैं। उन्होंने जारी एक सेल्फी वीडियो में केंद्र और तेलंगाना सरकार आग्रह किया है कि उन्हें खाने के लिए कुछ भी नहीं दे रहे हैं और हर दिन प्रताड़ित कर रहे है। हमारी रक्षा करें। वे चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के रूप में ले जाकर उनसे क्रिप्टो करेंसी, क्रेडिट कार्ड और हनीट्रैप करवा रहे हैं।
गौरतलब है कि करीमनगर और सिरिसिल्ला जिलों के छह युवक रोजगार के लिए कंबोडिया गये। युवकों का कहना है कि कुछ लोगों ने कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कहकर उन्हें हिरासत में ले लिया है। उनकी शिकायत है कि साइबर गैंग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए अमेरिका और यूरोप को हमसे व्हाट्सएप कॉल करा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी बात न मानने पर उन्हें प्रताड़ित कर रहे है और जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। अगर वह वहां से चले जाना चाहते है तो उन्हें तीन हजार डॉलर देने के लिए शर्ते लगाई है। उन्हें ऊंची-ऊंची दीवारों और कांटेदार तार की बाड़ वाली बस्ती में ले जाकर अपराध करा रहे हैं।