हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक कोटा के छह उम्मीदवार सर्वसम्मति से एमएलसी चुने गये। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आज (मंगलवार) दोपहर 3 बजे समाप्त हुआ। कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं होने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने गुत्ता सुखेंद्र रेड्डी, कडियम श्रीहरि, वेंकटरामी रेड्डी, बंडा प्रकाश, पाडी कौशिक रेड्डी और तक्केल्लपल्ली रविंदर राव विधायक कोटे के एमएलसी चुने जाने की घोषणा की।
आपको बता दें कि चुने गये एमएलसी में वेंकटरामी रेड्डी के खिलाफ विपक्ष दलों ने अनेक भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाये हैं। उनके नामांकन को रद्द करने को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया गया। हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई। मगर सब बेकार हो गये।
वेंकटरामी रेड्डी जिलाधीश से इस्तीफा दिया। उसी दिन का उनका इस्तीफा मंजूर किया गया और अगले दिन एमएलसी का टिकट दिया गया। चर्चा है कि वेंकटरामी रेड्डी को वित्तमंत्री बनाया जाएगा। आपको बता दें कि 29 नवंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद यानी शाम 5 बजे से मतगणना होगी।