हैदराबाद : बेगम बाजार ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने शनिवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या के मामले में अभिनंदन, विजय, संजय, रोहित, महेश के साथ एक लड़के को गिरफ्तार किया है। वेस्ट जोन के डीसीपी जोवियल डेविस ने गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को विस्तार से बताया कि नीरज की पत्नी संजना के बड़े बाप के बेटों ने यह हत्या की है।
नीरज की हत्या के लिए 15 दिनों से साजिश रची गई। आरोपितों ने जुमेराह बाजार में चाकू खरीदा है। आरोपी पिछले कुछ दिनों से नीरज के आने-जाने पर नजर रख रहे थे। आरोपियों को पता चला कि नीरज-संजना प्रेम विवाह करने के बाद शमशेरगंज में रह रहे है। डीसीपी ने कहा कि उनके परिवार वालों को यह प्रेम विवाह पसंद नहीं है।
संबंधित खबर:
डीसीपी ने आगे कहा कि परिवार के सदस्य यह कहते हुए छोड़ दिया कि संजना के उनका कोई लेना-देना नहीं है। मगर उनके बड़े बाप के बेटे इस शादी को अपमानित महसूस करते रहे। डीसीपी ने बताया कि नीरज ने पिछले साल शादी के वक्त ही कहा था कि उसके जान को खतरा है। इसके चलते दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई।
ज्ञातव्य है कि नीरज पंवार नामक के युवक की शुक्रवार रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के विरोध में शनिवार को बेगम बाजार बंद मनाया गया। विधायक टी राजा सिंह ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।