हैदराबाद : श्री जैन सेवा संघ की ओर से रविवार को 2623वें भगवान महावीर कल्याणक महोत्सव 2024 और प्रमुख समाज सेवी मीना मुथा का ‘जैन रत्न अवॉर्ड’ से सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नुमाइश मैदान में किया गया। साथ ही विभिन्न अनुष्ठानों एवं सेवा कार्यक्रम भी किये गये। यह कार्यक्रम मंच पर विराजित गुरु-भगवंतों के सान्निध्य में आयोजित किया गया।
साथ ही मुख्य अतिथि के संबोधन, गुरु भगवंतों के प्रवचन और जैनरत्न अलंकरण और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और पूर्व मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने मीना मुथा को गरिमा पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पहले तलसानी ने समारोह को संबोधित किया। उन्होंने सभी को भगवान महावीर के शांति मार्ग पर चलने का सुझाव दिया। साथ ही जैन समाज के लिए बीआरएस सरकार द्वारा दी गई दो एकड़ जमीन में जल्द ही नये भवन के कार्यक्रम को आरंभ करने का सुझाव दिया।
इससे पहले हैदराबाद बीजेपी सांसद उम्मीदवार माधवी लता ने भगवान महावीर कल्याणक महोत्सव 2024 भाग लिया और गुरु-भगवंतों का आशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि श्री जैन सेवा संघ हर साल भगवान महावीर कल्याणक महोत्सव भव्य रूप से आयोजित करते आ रहा है।