Crime News : सीआरपीएफ और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात माओवादी गिरफ्तार

हैदराबाद : छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ और पुलिस माओवादियों के खिलाफ लगातार कोंबिंग ऑपरेशन चला रही है। इसके चलते पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोंबिंग ऑपरेशन के दौरान सात माओवादियों को गिरफ्तार किया है। यहां फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना के बाद से माओवादी गतिविधियों में कमी आ रही है। सुरक्षा बल माओवादियों को लेकर क्षेत्रों में बड़ी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में अक्सर माओवादियों द्वारा छिपाए गए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद करने के उद्देश्य से सर्च डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन के अलावा एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन चलाए जाते हैं। ऐसा ही एक संयुक्त अभियान 141 बटालियन सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक फरवरी की देर रात सुकमा में कोंडावई गांव के आसपास शुरू किया। रातभर जवानों ने इलाके में सावधानी से कोंबिंग ऑपरेशन की। इसके बाद दो फरवरी को सात माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

खबर है कि गिरफ्तार किए गए सभी माओवादी निम्मलगुडेम की रिवोल्यूशनरी पीपल्स काउंसिल (आरपीसी) और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी पार्टी के सदस्य हैं। सुरक्षा बलों ने माओवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादियों में कल्नू सत्यम, कल्मा जोगा, मडिवी मंगा, मडकम आयिता, किकिडी जोगा, और वंडो उंगा कल्नू भीमा शामिल है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X