हैदराबाद: आदिलाबाद जिले के बोथ वन क्षेत्र में पुलिस को माओवादी विस्फोटक मिले हैं। साथ ही पुलिस को महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित वन क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदग होने की भी सूचना मिली है।
नतीजतन पुलिस ने गुरुवार सुबह से तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा के निगिनी, कंठेगांव, बाबेरा और कैलाश टेकड़ी वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है। इस क्रम में तलाशी बलों ने स्टील के बक्से में लगाए गए एक बारूदी सुरंग की पहचान की।
लेकिन यह बारुदी सुरंग पहले से ही जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। पुलिस का मानना है कि इसे कई साल पहले बारुदी सुरंग वहांपर रखा गया होगा। पुलिस ने बोथ वन क्षेत्र में माओवादियों की तलाश तेज कर दी है। इसके चलते स्थानीय लोग भयभीत है।
