हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह शनिवार को तेलंगाना का दौरा करेंगे। हैदराबाद के बाहरी इलाके के तुक्कुगुडा में भाजपा की ओर से आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किये हैं। वरंगल में हाल ही में आयोजित राहुल गांधी की जनसभा में पांच लाख लोगों ने भाग लिया था। यह आमसभा बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष बंडी संजय की दूसरे चरण की प्रजा संग्राम यात्रा के समापन के अवसर पर किया जा रहा है। भाजपा उससे भी अधिक लोगों को जुटाने की उम्मीद है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमित शाह के तेलंगाना दौरे का शेड्यूल जारी किया है। दोपहर 12 बजे के बाद अमित शाह दिल्ली से प्रस्थान करने का विवरण दिया है-
12.10 बजे अमित शाह नई दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग से रवाना होंगे। दोपहर 12.25 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 12.30 बजे पालम हवाई अड्डे से विशेष उड़ान से तेलंगाना के लिए प्रस्थान करेंगे। 2.30 बजे बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। 2.35 बजे बेगमपेट एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। 2.55 बजे रामंतपुर में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में पहुंचेंगे। 3 से 4 बजे तक सीएफएस में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 4.20 बजे सीएफएस से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। 5 बजे शमशाबाद हवाई अड्डे के नोवोटेल होटल में पहुंचेंगे। शाम 6 बजे तक वहीं रहेंगे। 6.10 बजे होटल से प्रस्थान करेंगे। 6.25 बजे रिंग रोड के रास्ते तुक्कुगुडा नगर पालिका पहुंचेंगे। 6.30 से 8 बजे तक तुक्कुगुड़ा में जनसभा में भाग लेंगें। 8.5 तुक्कुगुड़ा से रवाना होंगे। 8.20 बजे शमशाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 8.25 बजे शमशाबाद से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5 से शाम 6 बजे के बीच होटल में अमित शाह जनसभा में संबोधित किये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इस दौरान शाह की भाजपा नेताओं से मुलाकात होने की संभावना है। खबर है कि चेवेल्ला के पूर्व सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी अमित शाह के सामने भाजपा में शामिल होंगे। इनके अलावा अन्य नेता भी शाह की मौजूदगी में भाजपा का अंगवस्त्र पहनकर बीजेपी में शामिल होंगे। भाजपा अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने में जुट गई है। बीजेपी संदेश देने की कोशिश है तेलंगाना में वही टीआरएस का विकल्प है। इस संदर्भ में अमित शाह के तेलंगाना सरकार की जमकर आलोचना किये जाने की भी संभावना है।