हैदराबाद : तेलंगाना में अक्टूबर महीने में शराब का बोलबाला रहा है। यानी शराबियों ने सरकार का खजाना भर दिया है। शराबियों की ओर से बिना किसी झिझक के पीने और सरकार की ओर से खूली छूट देने के कारण शराब की बिक्री में रिकॉर्ड बन गया है। अक्टूबर महीने में 2,653.07 करोड़ रुपये शराब की बिक्री हुई है। पिछले साल अक्टूबर महीने की तुलना में शराब की बिक्री 30 करोड़ रुपये बढ़ी है। वहीं 2019 अक्टूबर की तुलना में 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि हुई है।
करीमनगर आबकारी जिला क्षेत्र में शराब की बिक्री पिछले साल अक्टूबर की तुलना में लगभग 4 करोड़ रुपये बढ़ी है। बियर की भी जमकर बिक्री हुई है। अक्टूबर 2020 में 26.93 लाख केस बिके थे, जबकि इस साल उसी महीने में करीब लगभग 31.43 लाख केस बिके हैं। हालांकि आबकारी अधिकारियों ने कहा कि हर साल दशहरा उत्सव के कारण अक्टूबर में महीने में शराब की बिक्री स्वाभाविक रूप से अधिक होती है। मगर इस बार अपेक्षा अधिक बढ़ोत्तरी हुई है। माना जा रहा है कि हुजूराबाद उपचुनाव का भी शराब की बिक्री पर असर पड़ा है।
आंकड़े बता रहे है कि ग्रेटर हैदराबाद, रंगारेड्डी और मेड्चल जिलों में अक्टूबर से 2 नवंबर तक लगभग 1,000 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। इनमें हैदराबाद में 309 करोड़ रुपये, मेड्चल में 69 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। जबकि रंगारेड्डी जिले में रिकॉर्ड तोड़ 689.95 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ सबसे ऊपर है। 1 और 2 नवंबर तक इन तीनों जिलों में कुल 56 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। कुल मिलाकर आबकारी विभाग का अनुमान है कि दिवाली त्योहार तक 1,200 करोड़ रुपये शराब की बिक्री होगी।