हैदराबाद: मादिगा रिजर्वेशन पोराट समिति (MRPS) ने शनिवार को सड़क बंद और रविवार को धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। एमआरपीएस के संस्थापक मंदकृष्णा मदिगा ने मीडिया को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एससी वर्गीकरण के मुद्दे को केंद्र सरकार के रवैये के विरोध में शनिवार को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सड़क बंद किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद शहर के 100 संभागों में सड़क बंद से छूट दी गई है।
मंदकृष्णा ने आगे कहा कि रविवार को सुबह 11 बजे पारशीगुट्टा स्थित एमआरपीएस कार्यालय से इंदिरा पार्क धरना चौक तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जन सामान्य से सड़क बंद और धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता आज और कल हैदराबाद के दौरे पर आ रहे हैं। मादिगा रिजर्वेशन पोराट समिति (MRPS) ने शनिवार को सड़क बंद और रविवार को धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है।