हैदराबाद: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। लॉरी के बाइक को टक्कर मारने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना शुक्रवार को कामारेड्डी जिले के रामेश्वरमपल्ली गांव के पास हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, निजामाबाद से हैदराबाद जा रही लॉरी ने राजीव नगर कॉलोनी के पास बाइक को टकर मार दी। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई।
टक्कर मारने के बाद लॉरी दोनों के शवों को 20 मीटर तक घसीटते ले गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इस महीने की 14 तारीख को कामारेड्डी जिले के सदाशिवनगर मंडल के पद्माजीवाड़ी में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में दो अन्य घायल हो गये थे। पिछले महीने दोमकोंडा सीमांत क्षेत्र में एक वैन को ओवरटेक करते समय बाइक डीसीएम से जा टक्कराई। इस हादसे में दंपति की मौत हो गई थी।
मेडक जिले के रामायमपेटा मंडल के नस्कल गांव निवासी दंपत्ति- रमेश और सरस्वती बाइक पर कामारेड्डी जिले के दोमकोंडा में हो रहे एक शुभ कार्य में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई थी। कामारेड्डी जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे से स्थानीय लोग चिंतित है।