हैदराबाद : तेलंगाना के यादाद्री भुवनगिरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बाइक पीछे से सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक शख्स और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ितों की पहचान चौटुप्पल मंडल के लक्काराम गांव के रामकृष्ण परिवार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामकृष्ण हाल ही में अयप्पा की माला पहनी थी, दो दिन पहले सबरिमलय मंदिर गया, मणिकंठ के दर्शन किये और दीक्षा पूरी करने के बाद गांव लौट आया था।
शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ नलगोंडा जिले के नार्केटपल्ली के चेरुवगट्टू मंदिर भगवान के दर्शन के लिए गया था। वापस आते समय चौटुप्पल मंडल के पंतंगी टोलगेट, आरके गुडेम के पास सड़क हादसा हुआ। बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर खड़ी लॉरी को पीछे से टकरा गई। हादसे में रामकृष्ण (44), छोटा बेटा ईश्वर साई (9) और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी लक्ष्मी (34) और बड़ा बेटा मणिचरण (12) गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गये। बड़े बेटे मणिचरण की भी बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाते समय बीच रास्ते में मौत हो गई। लक्ष्मी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दुर्घटना की जानकरी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।