आ गया है कि भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन। रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में प्यार और दुलार भरने वाला दिन है और होता है। रक्षाबंधन हर साल श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल लगने वाला है।
इसके चलते त्योहार की तारीख को लेकर उलझनें उत्पन्न हो गई है। कुछ पंडित 30 अगस्त तो कुछ विद्वान 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाने की बात कर रहे हैं। आइए अब सारी उलझने दूर करते है और आपको रक्षाबंधन की सही तारीख तथा भद्रा काल के समय के बारे में बताते हैं।
रक्षाबंधन का त्योहार सावन शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि का आरंभ बुधवार, 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे होगा और इसका समापन गुरुवार, 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे होगा। ज्योतिषविदों का कहना है कि रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। बहनों को सिर्फ भद्रा काल को ध्यान में रखते हुए भाई को राखी बांधने का समय निकालना होगा।
यह भी पढ़ें:
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट से लेकर 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। रक्षाबंधन पर भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित माना गया है। इस बार 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो जाएगा, जो रात 9.02 बजे तक रहेगा। अर्थात भद्रा काल करीब 10 घंटे तक लगा रहेगा। इसलिए बहनें 30 अगस्त को भद्रा काल के बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। (एजेंसियां)