IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वालिफीयर 2 मैच, इस टीम की जीत की है उम्मीद

हैदराबाद: शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वालिफीयर 2 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में बजे खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन बहुत अच्छा रहा है और वो लीग दौर में दूसरे स्थान पर रही। 8 साल बाद राजस्थान की टीम टॉप-2 में लीग दौर का अंत करने में सफल रही। आरसीबी की टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ दौर में पहुंचने में सफल हुई लेकिन इस बार उसका सफर एलिमिनेटर मुकाबले में खत्म नहीं हुआ और वो एक कदम आगे क्वालीफायर-2 तक पहुंचने में सफल हुई। कुल मिलाकर राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है।

ऐसे में लंबे अंतराल के बाद फाइनल में पहुंचने की दोनों टीमों पुरजोर कोशिश करेंगी। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला कई मायनों में अहम है। राजस्थान की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है। यही उसकी सफलता की वजह भी है। वहीं आरसीबी का प्रदर्शन भी संतुलित रहा है भाग्य के भरोसे वो प्लेऑफ में तो पहुंची लेकिन लखनऊ के खिलाफ जी जान से जीत हासिल करके वो क्वालीफायर में पहुंची है। ऐसे में उसे हलके में लेने की भूल राजस्थान की टीम कतई नहीं करेगी।

सीजन में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाल इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर पर सबकी नजरें है। उन्होंने सीजन के पहले हिस्से में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। बाद में उनके फॉर्म में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अबतक खेले 15 मैच में बटलर 51.29 के औसत और 148.34 के स्ट्राइक रेट से 718 रन बना चुके हैं। जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन रहा है। ऐसे में उनसे टीम को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद है।

अनोहनी ढंग सहारे प्लेआफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया। पिछले 14 साल से खिताब का इंतजार कर रही टीम से अपेक्षायें जबर्दस्त हैं और खिलाड़ी उन पर खरे उतरने के लिये बेताब भी हैं। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लखनऊ पर मिली जीत के बाद आईपीएल वेबसाइट से कहा, “अच्छी बात यह है कि एक दिन बाद हमें फिर खेलना है। अहमदाबाद में फिर खेलने को लेकर बेताब हैं। हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं। उम्मीद है कि दो मैच और जीतकर जश्न मना सकेंगे।”

अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार इस लय को कायम रखना चाहेंगे। आईपीएल मेगा नीलामी में बिक नहीं सके पाटीदार वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में आरसीबी का हिस्सा बने और एक पारी ने उनकी तकदीर बदल दी।
कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी दोनों बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और पिछले मैचों में कम स्कोर के बाद अब बड़ी पारी खेलने को लालायित होंगे। आरसीबी के लिये दिनेश कार्तिक कुछ और रन अपने नाम करना चाहेंगे। पिछले मैच में पाटीदार के साथ मिलकर कार्तिक ने धमाका किया था और टीम को 207 रन पर ले जाने में सफल रहे थे। कार्तिक ने शतकवीर पाटीदार के साथ मिलकर तूफानी पारी खेली थी। लखनऊ के खिलाफ दिनेश ने 23 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए थे।

आरसीबी में बदलाव की संभावना कम है। वानिंदु हसरंगा ने साहसी गेंदबाजी की तो आखिरी ओवरों में हर्षल पटेल का सानी नहीं है। मोहम्मद सिराज ने भी वापसी के बाद पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी की अपनी छवि के साथ जोश हेजलवुड ने न्याय किया और अब सटीक यॉर्कर के साथ उन्हें खेलना और मुश्किल हो गया है। आरसीबी के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती जोस बटलर और रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बल्लों पर अंकुश लगाने की है। दोनों ने गुजरात के खिलाफ रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सैमसन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे।

संभावित टीमें-

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग के अनुकूल है। टी-20 मुकाबलों में यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन रहा है। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का औसत स्कोर 166 रन है। इससे पता चलता है कि आज हाई स्कोरिंग मैच होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी। कुल मिलाकर पहले बैटिंग करने वाली टीम की संभावना है।

मौसम

शुक्रवार को अहमदाबाद का मौसम गर्म रहेगा। रात 8 बजे शुरू होने वाले मैच में खिलाड़ियों को गर्मी का एहसास हो सकता है। आसमान में हल्के बादल रहेंगे। बारिश की संभावना न के बराबर है। मैच के दौरान 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलेगी। मैच पूरा होना की उम्मीद है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X