अमरावती: टोक्यो ओलंपिक-2020 में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधु ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी मुलाकात की। इस दौरान सिंधु के माता-पिता भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिंधु से कहा कि प्रदेश से और सिंधु तैयार करें। साथ ही तुरंत विशाखापट्टणम में अकादमी शुरू करने की सलाह दी गई।
30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार
इस दौरान सिंधु ने मुख्यमंत्री जगन को ओलंपिक में जीता हुआ कांस्य मेडल दिखाया। सिंधु ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके आशीर्वाद से ही मेडल जीत पाई हूं। इस मौके पर सीएम ने सिंधु को सम्मानित किया और कहा कि भगवान की कृपा से खेल में अच्छी प्रतिभा दिखाई है. सीएम से मुलाकात के बाद पर्यटन मंत्री मुत्तमशेट्टी श्रीनिवास राव और संस्कृति एवं युवा मामलों के विशेष प्रमुख सचिव डॉ रजित भार्गव ने सरकार की ओर से सिंधु को 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार सौंपा।
जल्द ही खेल अकादमी शुभारंभ
इसके बाद सिंधु ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन से मिलना मेरे लिए प्रसन्नता की बात है। ओपिलंक में जाने से पहले मैंने सीएम जगन से मिली थी। तब सीएम ने आशीर्वाद दिया और पदक लेकर आने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी उम्मीदों के अनुसार ही मैंने पदक जीता है। अब सीएम ने पदक देखकर बधाई दी है। यह अत्यंत अभिनंदनीय है कि जगन सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 2 फीसदी आरक्षण भी लागू कर रही है। खिलाड़ियों को वाईएसआर पुरस्कार प्रदान करना बहुत ही खुशी की बात है। सरकार ने खेल अकादमी के लिए विशाखापट्टणम जमीन आवंटित किया है। जल्द ही खेल अकादमी को शुभारंभ किया जाएगा।
दुर्गा माता के दर्शन किये
पीवी सिंधु और उनके परिवार ने शुक्रवार को विजयवाड़ा में दुर्गा माता देवी के दर्शन किये। इस दौरान मंदिर के ईओ भ्रमराम्बा ने सिंधु का स्वागत किया। वेद पंडित ने विशेष पूजा-अर्चना कर सिंधु को आशीर्वाद दिया। इसके बाद ईओ ने सिंधु को देवी माता की तस्वीर और तीर्थ-प्रसाद भेंट किये। इस मौके पर सिंधु ने कहा कि वह ओलंपिक जाने से पहले देवी माता से मिलने आई थी और पदक जीतने के बाद आने की मन्नत की थी। इसी क्रम में वह माता के दर्शन किये है। सिंधु ने कहा कि वह जब भी खेल में भाग लेने जाती है तो दुर्गा माता के दर्शन करने आती और आशीर्वाद लेती है। अक्टूबर महीने में टुर्नामेंट है। उसके लिए कड़ी मेहनत करनी है। 2024 में होने वाले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है।
रट्नालम्मा माता के दर्शन किये
इसी क्रम में सिंधु ने परिवार के साथ वेस्ट गोदावरी जिले के द्वारका तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी और पेदवेगी मंडल के राट्नालंका में श्री राट्नालम्मा माता के दर्शन किये और विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर के अधिकारी और पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय विधायक तलारी वेंकट राव, राट्नालाकुंटा के विधायक कोठारू अब्बय्या चौधरी और अन्य नेताओं ने सिंधु का भव्य रूप से सम्मान किया।