हैदराबाद: अब तक हमने पैसे की चोरी, सोना-चांदी की चोरी, सामनों की चोरी, फसल की चोरी जैसी घटनाएं देखी और सुनी हैं। मगर एक व्यक्ति ने सार्वजनिक शौचालय की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। शौचालय की चोरी का मामला हैदराबाद के मलकाजगिरी में प्रकाश में आई है।
मलकाजगिरी पुलिस ने बताया कि बलदिया सार्वजनिक शौचालय की चोरी करने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पिछले गुरुवार को मलकाजगिरी बलदिया सर्किल कमिश्नर राजू ने पुलिस में शिकायत की थी कि 140 संभाग में सार्वजनिक शौचालय नहीं दिखाई नही दे रहा है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की ओर से दी गई सूचना के आधार पर सोमवार को दोमलगुडा के गौड़ा हॉस्टल के टाटा ऐस ट्रॉली चालक मुप्पारम जोगय्या (36) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि बलदिया बुद्ध भवन में काम करने वाले अरुण कुमार और आनंदबाग स्थित जैन कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले भिक्षपति के निर्देश पर जोगय्या ने शौचालय की चोरी। एसआई यादगिरी ने बताया कि जोगय्या ने शौचलाय को 45,000 रुपये में बेचा है। पुलिस ने नकद और एक टाटा ऐस ट्रॉली जब्त किया गया है। इसके बाद आरोपी जोगय्या को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।