हैदराबाद : केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर की ओर से संविधान बदलने को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में तेलंगाना में प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी केसीआर के खिलाफ नारे रहे हैं। साथ ही पुतले भी जलारहे हैं।
इसी क्रम में तेलंगाना आंदोलन की जननी उस्मानिया विश्वविद्यालय में शु्क्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया है। विश्वविद्यालय छात्र संगठनों की जेएसी, दलित छात्र संघ, ऑल माला स्टूडेंट्स एसोसिएशन और अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नेताओं ने आर्ट्स कॉलेज परिसर में संविधान पर सीएम केसीआर की टिप्पणी की निंदा की और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्र संघ के नेता दुर्गम भास्कर ने कहा, “भारतीय संविधान में निहित वोट के अधिकार के माध्यम से मुख्यमंत्री बने केसीआर की ओर से इस प्रकार की टिप्पणी करना दुख की बात हैं।”
छात्र संगठन के नेताओं ने मांग की कि दस दिन के भीतर केसीआर से देश के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अन्यथा 17 फरवरी को केसीआर के जन्मदिन पर पूरे तेलंगाना में अंबेडकर की प्रतिओं के पास उनके पुतले जलाये जाएंगे। उसी दिन संवैधानिक संरक्षण के लिए ‘चलो हैदराबाद’ और ‘चलो उस्मानिया विश्वविद्यालय’ का भी आयोजन किया जाएगा। उसी के तहत तेलंगाना के दलित, बहुजन और अल्पसंख्यक के साथ हैदराबाद में एक विशाल जनसभा भी आयोजित की जाएगी।