हैदराबाद: पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के पदाधिकारियों ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी को ‘जीवन संग्राम-क्रांतिवीर पंडित गंगाराम वानप्रस्थी’ पुस्तक को भेंट की। पुस्तक को देखते ही किशन रेड्डी ने प्रसन्नता व्यक्त की और पंडित गंगाराम जी कार्यों की सराहना की। साथ ही कहा कि हैदराबाद मुक्ति संग्राम के महान योद्धा पंडित गंगाराम वानप्रस्थी जी की जीवनी सभी को पढ़नी चाहिए और उनके त्याग व तपस्या को हम नमन करते हैं।
पदाधिारियों ने मंत्री को आगे बताया गया कि इस जीवनी को आर्य जगत के जाने माने इतिहासकार राजेंद्र जिज्ञासु (91) जी ने लिखी हैं। जिज्ञासु जी अबतक लगभग 400 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। इनमें ज्यादातर महान हस्तकियों की जीवनियां हैं। इस पुस्तक में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों और हैदराबाद मुक्ति संग्राम से जुड़ी कई हस्तियों का उल्लेख हैं।
इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के पदाधिकारियों ने मंत्री किशन रेड्डी से निवेदन किया कि पंडित गंगाराम जी की जीवनी और हैदराबाद मुक्ति संग्राम से जुड़ी तथ्यों को पाठ्यक्रम में उचित स्थान दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाये। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष भक्त राम, कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू, सदस्य डॉ धर्मतेजा, डॉ श्यामप्रसाद शास्त्री, रणधीर सिंह और अन्य शामिल थे।