हैदराबाद : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के तत्वावधान में ब्रह्मर्षि के अपने वंशपुरुष भगवान परशुराम जी की जयंती, परशुराम मंदिर का स्थापना दिवस और अक्षय तृतीया का भव्य आयोजन किया गया। समाज के बंधुओं एवं भक्तों का विशेष सान्निध्य रहा। इस संदर्भ में समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जानकारी दी कि इस संदर्भ में ब्रह्मर्षि समाज की कार्यक़ारिणी ने ऑनलाइन विशेष बैठक की जिसमें आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में समाज के अध्यक्ष श्री मानवेंद्र मिश्र ने पूजा संबंधी तैयारियों का ब्योरा लिया। महासचिव ने कहा कि सारी तैयारियाँ लगभग हो चुकी हैं। मंदिर का रंग रोगन और साज सज्जा का कार्य संपन्न हो चुका है। कॉर्डिनेटर रंजीत कुमार शुक्ला , कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह और मोहन सिंह ने बताया कि समाज के सभी सदस्यों के साथ स्थानीय श्रद्धालु एवं नेता गणों को भी पूजा में शामिल हेतु निमंत्रण दे दिया गया है। सभी की प्रतिक्रियाऐं सकारात्मक रहीं और कम से कम 1000 श्रद्धालुओं के आगमन की अपेक्षा है।
कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भंडारे की तैयारी संपन्न हो चुकी है। इस बात का ख़याल रखा जा रहा है की कोई चीज की कमी न हो पाये। पूजा की सारी तैयारी हो चुकी है। प्रातः बेला में कम से कम 5 दम्पतियों द्वारा भागवान परशुराम की साज सज्जा और अभिषेक के साथ पूजा शुभारंभ किया जाएगा। तत्पश्चात् हवन और महाआरती होगी। हवन हेतु कई हवन कुण्ड बनाये गये हैं ताकि अधिक से अधिक भक्त गण हवन में बैठ सकें। मध्याह्न भोजन के उपरांत संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन संपन्न होगा। तत्पश्चात् सायं आरती, पूजा की पूर्णाहुति , प्रसाद वितरण और रात्रि भोज के साथ यह आयोजन संपन्न होगा। अवसर पर प्रबुद्ध जनों का सम्मान भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले 12 वर्ष से ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद अक्षय तृतीया के दिन संयुक्त रूप से परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का भव्य आयोजन करता आ रहा है । इस बार भी उसका पूर्ण ख़याल रखा जा रहा है। चूँकि आयोजन का दायित्व समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री रामगोपाल चौधरी ने लिया है अतः इस आयोजन में वे अपना विशेष योगदान देकर समाज को सहयोग कर रहे हैं। बैठक में प्रियंका सिंह और सहसचिव पंकज कुमार ने पूजा में बैठने की हामी भरी। पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी राय ने आमंत्रण लिस्ट अपडेट किया और सुधा राय तथा डॉ आशा मिश्रा ने पूजा में पूर्ण सहयोग का वादा किया।