पंडित गांगाराम स्मारक मंच: संक्रांति मेले में उठी दिवंगत वानप्रस्थी की सेवाओं की गूंज, वक्ताओं ने दिया संकल्प का संदेश

हैदराबाद : पंडित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से परम्परा अनुसार रविवार को संक्राति मेले का भव्य आयोजन आर्य कन्या विद्यालय, देवीदीन बाग, सुलतान बाजार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजयवीर विद्यालंकार ने की। विशेष वक्ता के रूप में धर्मेन्द्र जिज्ञासु उपस्थित थे। अन्य अतिथियो में श्रीमती शांति मेहरा, श्रीमती रत्नकला मिश्रा और श्रीमती सरिता सुराणा थी।

इस अवसर पर धमेन्द्र जिज्ञासु ने पण्डित गंगाराम जी के जीवन तथा उनके जीवन से जुड़ी अनेक स्मृतियों पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. विजयवीर विद्यालंकार ने पण्डित गंगारामजी के व्यक्त्तिव और कृतित्व को उजागर किया। श्रीमती सरिता सुराणा ने भी पण्डित जी के जीवन के अनेक पहुलओं को उजागर किया। सभी वक्ताओं ने मंच के अध्यक्ष भक्तराम की ओर से किये जा रहे सेवाओं की प्रशंसा की और भविष्य में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया।

संक्रांति मेले के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगर के प्रमुख कवियों ने इसमें भाग लिया। इनमें- डॉ. प्रभास चन्दर सिंह चन्दर, डॉ पंकज मेहता, श्रीमती अरुंघती कुलकर्णी, श्रीमती सिम्मी, श्रीमती उमा तिवारी, श्रीमती रत्नकला मिश्रा, श्रीमती सरिता सुराणा और धर्मेन्द्र जिज्ञासु और अन्य शामिल है।

कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ/हवन से हुआ। प्रसाद के रूप में संक्रांति पर्व में प्रचलित तिल गुड़ दिया गया। कार्यक्रम का समापन विख्यात भजनिक पण्डित ओमप्रकाश शास्त्री के मधुर भजनों के पश्चात प्रीतिभोज से हुआ।

इसे भी देखें-

मंच के अध्यक्ष भक्तराम और संयोजक प्रदीप जाजू ने अतिथियों का स्वागत और सम्मानित किया। मंच के संयोजक श्रुतिकांत भारती ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रीमती सुधा ठाकुर ने किया।

गौरतलब है कि संक्रांति मेला पण्डित गंगाराम जी वानप्रस्थी के अध्यक्षता में केशव स्मारक विद्यालय, नारायण गुड़ा में 1968 से आयोजित किया जाता था। अब उसी परम्परा को पण्डित गंगाराम स्मारक मंच ने पुनः प्रारम्भ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X