हैदराबाद : किताबें देखकर परीक्षा लिखना अपराध है। मगर अब तेलंगाना में यह अपराध नहीं होगा। तेलंगाना के छात्र किताबें देखकर परीक्षा लिख सकते हैं।। तेलंगाना में शैक्षणिक वर्ष (2021-22) से पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों की ओपन बुक परीक्षा प्रणाली लागू किया जाएगा। इसके लिए स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (SBITET) ने अहम फैसला लिया है।
एसबीआईटी के सचिव डॉ श्रीनाथ ने बताया कि ओपन बुक परीक्षा प्रणाली में विषय की समझ होने पर ही कोई भी छात्र अच्छी तरह से परीक्षा लिख सकता है। छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान (practical knowledge) की जांच करने योग्य प्रश्न रहेंगे।
साथ ही इस नीति को लागू करने के लिए प्रश्नावली और शिक्षण विधियों को भी बदलना होगा। राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से नए पाठ्यक्रम (C21) के साथ ओपन बुक (खुली किताब) नीति को लागू करने का निर्णय लिया है।
डॉ श्रीनाथ ने आगे बताया कि पाठ्यक्रम को एक या दो विषयों के लिए लागू किया जा सकता है। हम इंजीनियरिंग के साथ-साथ डिग्री में कुछ विषयों में कार्यान्वयन के लिए कुछ समय से इस पद्धति का अध्ययन कर रहे हैं और हम इस वर्ष पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में इसे लागू कर रहे हैं।