अमरावती : नेल्लोर जिले में सनसनीखेज फैला चुकी जुड़वा बच्चों की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि बाप ने ही जुड़वा बच्चों को दूध में जहर देकर हत्या कर दी।
नेल्लोर जिले के मनुबोलु मंडल के राजोलुपाडु में पिछले महीने की 20 तारीख को दस महीने के जुड़वां बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आगे बताया कि पत्नी पर शक के कारण ही बाप ने जुड़वा बच्चों की हत्या कर दी।
पड़ोसियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पति और पत्नी के बीच अनबन चल रही है। परिजनों ने बच्चों की मौत पर वेंकट रमणय्या की भूमिका पर संदेह व्यक्त करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने पुष्टि की है कि बाप ही जुड़वा बच्चों की हत्या कर दी है। हत्यारे बाप वेंकट रामणय्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।